भाजपा ने केजरीवाल और जैन के इस्तीफे की मांग की

नयी दिल्ली.  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने धनशोधन के मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किये जाने के एक दिन बाद मंगलवार को मुख्यमंत्री अरंिवद केजरीवाल और जैन के इस्तीफे की मांग की.
साथ ही, भाजपा ने आरोप लगाया कि इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख केजरीवाल का रुख दर्शाता है कि वह न केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं बल्कि खुद भी इसमें शामिल हैं.

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आप के इस आरोप को खारिज कर दिया कि जैन की गिरफ्तारी ”राजनीति से प्रेरित” है और हिमाचल प्रदेश में आगामी चुनाव के मद्देनजर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. भाटिया ने कहा कि भाजपा नीत केंद्र सरकार भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं करती और वह इसके खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि देश में चुनाव होते रहते हैं और सबूत होने के बावजूद जांच एजेंसियों को चुनाव के चलते कार्रवाई करने से नहीं रोका जा सकता.

भाटिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केजरीवाल और जैन दोनों को इस्तीफा दे देना चाहिये. उन्होंने आरोप लगाया कि स्वास्थ्य मंत्री आप प्रमुख के इशारों पर काम कर रहे थे. यह स्पष्ट हो चुका है कि केजरीवाल में नैतिकता नहीं बची है. भाटिया ने कहा कि हाल में पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय ंिसगला को भी भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ”शत प्रतिशत” भ्रष्टाचार में डूबी हुई है.

भाटिया ने कहा कि जैन पर धनशोधन के गंभीर आरोप हैं और अब तक किसी भी अदालत से उन्हें राहत नहीं मिली थी. ईडी ने सोमवार को धनशोधन के मामले के सिलसिले में जैन को गिरफ्तार किया था. केजरीवाल ने जैन की गिरफ्तारी पर चुप्पी तोड़ते हुए मंगलवार को कहा कि उनके खिलाफ मामला ‘‘पूरी तरह से फर्जी और राजनीति से प्रेरित है.’’ केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार और आम आदमी पार्टी ‘बेहद ईमानदार’’ है.

मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार के सड़क विकास कार्यक्रम के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने जैन के मामले पर गौर किया है. यह पूरी तरह से फर्जी और राजनीति से प्रेरित है. उन्हें जानबूझकर फंसाया गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें न्यायपालिका पर विश्वास है. जैन सत्य के मार्ग पर चल रहे हैं और पाक साफ साबित होंगे.’’ भाषा जोहेब अविनाश

Related Articles

Back to top button