भाजपा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि खराब की, विवादित बयान देने वालों की गिरफ्तारी हो: कांग्रेस

नयी दिल्ली/हैदराबाद. कांग्रेस ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले को लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर देश को दुनिया भर में र्शिमंदा करने एवं छवि धूमिल करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा की गलती के लिए भारत माफी नहीं मांगेगा. मुख्य विपक्षी पार्टी ने यह भी कहा कि भाजपा के नेतृत्व को माफी मांगनी चाहिए और विवादित टिप्पणी करने वाले नेताओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

भाजपा ने रविवार को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था और दिल्ली के अपने मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ंिजदल को निष्कासित कर दिया था. पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ दोनों नेताओं की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कुछ मुस्लिम देशों ने कड़ी आपत्ति जताई है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘आंतरिक रूप से विभाजित भारत बाह्य रूप से कमजोर होता है. भाजपा की शर्मनाक कट्टरता ने सिर्फ हमें अलग-थलग ही नहीं कर दिया है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारत की स्थिति को क्षति पहुंचाई है.’’ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘भाजपा एक तरफÞ तो धार्मिक ध्रुवीकरण कर और नफरत फैला कर भारत की सदियों पुरानी ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की परंपरा का अपमान करती है तो दूसरी ओर सब धर्मों के सम्मान का ढोंग व पाखंड करती है. इसे ही तो कहते हैं – ‘‘नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली.’’

उन्होंने कहा, ‘‘भाजपाई नेतृत्व ने वोट बटोरने के लिए एक नया शब्दकोश बना लिया है. ये हैं- ‘श्मशान-कब्रिस्तान’, ‘80 बनाम 20’, ‘बुलडोजÞर’, ‘गर्मी निकालना’. भाजपाई राजनीति में ‘विकास’, ‘रोजगार’, ‘प्रगति’, ‘शिक्षा’, ‘कृषि’, ‘ंिसचाई’, ‘बिजली’, ‘बुनियादी ढांचा’ जैसे शब्दों के मायने नहीं रह गए.’’ सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा नेतृत्व की सत्ता की हवस देश की ‘‘सर्वधर्म समभाव’’ की संस्कृति को अपूरणीय क्षति पहुंचा रही है. इसके चलते देश के सिख, मुस्लिम, ईसाई, दलित, आदिवासी और ओबीसी मोदी सरकार द्वारा सर्मिथत असामाजिक तत्वों की ंिहसा व शोषण का शिकार हो रहे हैं.’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या भाजपा अपने तौर-तरीकों में सुधार लाने के प्रति गंभीर है? क्या भाजपा अपने अपराधों का पश्चाताप करने की बजाय गिरगिटी रंग बदल रही है? क्या अब भारत की आत्मा, विचारधारा और मानवता की समावेशी परंपरा पर ‘‘नफरत का बुलडोजÞर’’ चलना बंद हो जाएगा? कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘भाजपा द्वारा दिया एक छोटा सा बयान भारतीयता के सिद्धांत को पहुंचाए गए लाखों जÞख्मों को नहीं भर पाएगा. यह उनके लिए सीख है जो राजनीति की इस शतरंज में एक प्यादे से ज्यादा कुछ नहीं, जिनका इस्तेमाल कर काम हो जाने के बाद उन्हें ‘‘दूध में से मक्खी’’ की तरह निकालकर फेंक दिया जाएगा.’’

उन्होंने सवाल किया, ‘‘अपने राजनीतिक स्वार्थों की पूर्ति के लिये सत्ताधारी भाजपा को देश की छवि पर आघात करने का अधिकार किसने दिया? क्या यह सही नहीं कि भाजपा प्रवक्ता कहती रही कि उसे प्रधानमंत्री व गृह मंत्री का समर्थन है? तो फिर उसे पदमुक्त क्यों किया गया?’’ सुरजेवाला ने यह भी पूछा, ‘‘क्या भाजपा नेतृत्व संकीर्ण राजनीतिक स्वार्थों को पूरा करने के लिए देश को सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के अंधेरे युग में धकेल रहा है? क्या कारण है कि भाजपा नेताओं को पार्टी से निष्काषित कर धार्मिक भावना भड़काने की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई?’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्या भाजपा जानती है की लगभग 3.20 करोड़ भारतीय मूल के लोग विदेशों में रहते हैं व काम करते हैं, जिनमें से 150 लाख खाड़ी के देशों में हैं? क्या यह सही है कि साल 2021 में इन भारतीयों ने देश में 6 लाख करोड़ रुपये वापस भेजे, जो कुल आयकर से ज्Þयादा है?’’ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने यह सवाल भी किया, ‘‘क्या यह सही है कि भारत का केवल 4 खाड़ी के देशों को निर्यात ही 3 लाख करोड़ से ज्Þयादा है? क्या भाजपा हमारे किसानों व व्यापारियों की रोजÞी रोटी पर आघात नहीं कर रही? क्या कारण है कि हमारे सम्मानित उपराष्ट्रपति के सम्मान में दिया भोज एक विदेशी मुल्क ने रद्द कर दिया?’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘भाजपा अपने कृत्यों से देश के सम्मान को ठेस पहुंचा रही है और झेंप मिटाने के लिए विदेशी मुल्कों के दबाब में प्रवक्ता हटा रही है.पर संिवधान की अनुपालना कब होगी? सब नागरिकों को एक नजÞर से कब देखा जाएगा? राजधर्म कब निभायेंगे? देश जानना चाहता है.’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘नूपुर शर्मा और नवीन कुमार ‘इस्लामोफोबिया’ (इस्लाम को लेकर दुराग्रह) के मूल रचयिता नहीं है. वे सिर्फ राजा के प्रति अधिक वफादार दिखाने का प्रयास कर रहे थे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘घरेलू स्तर पर आलोचना से भाजपा अपने दो प्रवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने को विवश नहीं हुई. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रिया के चलते भाजपा कार्रवाई के लिए विवश हुई.’’ कांग्रेस ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘भाजपा की गलती की माफी देश नहीं मांगेगा. भाजपा की गलती की माफी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगें. देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर र्शिमंदा करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के नाम पर नाटक करने की बजाए उन्हें गिरफ्तार किया जाए.’’

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘ भारत माफी मांगे, ऐसी गलती हमारे देश ने नहीं की है. गलती भाजपा ने की है, उसका खामियाजा देश क्यों भुगते?’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश ने गलती नहीं की है. भाजपा को माफी मांगनी चाहिए. प्रधानमंत्री जी, अगर आप सही समय पर बोल देते और जहर घोलना बंद करवा देते तो आज हमें र्शिमंदा नहीं होना पड़ता. प्रधानमंत्री जी, पहले आपको देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.’’

पैगंबर मोहम्मद टिप्पणी मामले को लेकर छोटे देश भी भारत को चुनौती दे रहे हैं : सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया ने पैगंबर मोहम्मद टिप्पणी मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि भाजपा ने देश को ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया है कि अब छोटे-छोटे देश भी भारत जैसे महान राष्ट्र को चुनौती दे रहे हैं. सिसोदिया ने कहा कि इस घटना से प्रत्येक भारतीय को बेहद दुख और पीड़ा हो रही है.

आप नेता का यह बयान ऐसे समय में आया है जब इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर भारत की आलोचना की है और संयुक्त राष्ट्र से आग्रह किया है कि मुसलमानों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.
सऊदी अरब, कतर, ईरान और कुवैत ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की ंिनदा की और सभी संप्रदायों और धर्मों के लिए सम्मान की भावना का आ’’ान किया.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब छोटे-छोटे देश भी भारत जैसे महान राष्ट्र को चुनौती दे रहे हैं.
सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘इतने छोटे-छोटे देशों की भारत जैसे महान देश को आँखें दिखाने की हिम्मत हो गयी? मोदी जी और भाजपा ने देश का क्या हाल कर दिया? आज हर भारतवासी बेहद पीड़ित है और उसके दु:ख की सीमा नहीं.’’

दूसरे देशों के दबाव में आकर भाजपा ने अपने पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की : वाम दल

वाम दलों ने सोमवार को आरोप लगाया कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दूसरे देशों के दबाव में आकर अपने पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को विवश हुई. भाजपा ने रविवार को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपूर शर्मा को निलंबित कर दिया था और दिल्ली के अपने मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ंिजदल को निष्कासित कर दिया था. पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ दोनों नेताओं की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर कुछ मुस्लिम देशों की ओर से कड़ी आपत्ति जताए जाने के बाद से विरोध बढ़ गया था.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने ट्वीट किया, ‘‘नुपूर शर्मा ने समर्थन के लिए अमित शाह, प्रधानमंत्री कार्यालय और अन्य लोगों का सार्वजनिक रूप से आभार जताया था. अब दूसरे देशों के दबाव के चलते वे उनके खिलाफ कार्रवाई करने को विवश हुए हैं. ये घृणा फैलाने वाले लोग हैं. इनकी निंदा करें, इन्हें अलग-थलग करें, इन्हें हराएं, भारत को बचाएं.’’ वहीं, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के महासचिव डी राजा ने कहा, ‘‘तथाकथित ‘अराजक तत्व’ भारत में सत्तारूढ़ पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता थे. उन्होंने जो कहा, वो अल्पसंख्यकों का गलत चित्रण पेश करने के राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के कथन से अलग नहीं है, जो 1925 से चला आ रहा है.’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्सा सरकार आरएसएस को भी अराजग संगठन घोषित करने जा रही है?’’

टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष रामा राव ने भाजपा नेताओं की अभद्र टिप्पणी पर निशाना साधा

तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामाराव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी और कुछ मुस्लिम देशों के विरोध को लेकर सोमवार को पार्टी पर हमला बोला.

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) नेता ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, भाजपा के कट्टरपंथियों के अभद्र भाषणों के लिए एक देश के रूप में भारत को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से माफी क्यों मांगनी चाहिए? एक राष्ट्र के रूप में भारत को नहीं, बल्कि भाजपा को माफी मांगनी चाहिए. आपकी पार्टी को पहले आए दिन नफरत फैलाने के लिए देश में भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए.’’

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे रामा राव ने भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ंिसह ठाकुर का भी जिक्र किया, जिन्होंने कथित तौर पर नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था. उन्होंने कहा, ‘‘मोदी जी, आपकी चुप्पी चौंकाने वाली थी जब भाजपा सांसद प्रज्ञा ंिसह ने महात्मा गांधी की हत्या की सराहना की. मैं आपको याद दिला दूं सर, जिसकी आप अनुमति देंगे, आप उसे ही बढ़ावा देंगे.’’ रामा राव ने दावा किया कि ‘‘ऊपर से मौन समर्थन’’ ने ‘‘कट्टरता और घृणा’’ को बढ़ावा दिया, जिससे देश को अपूरणीय क्षति होगी.

Related Articles

Back to top button