उप्र निकाय चुनाव में भाजपा की जीत ‘अभूतपूर्व विकास’ को जनता के समर्थन की अभिव्यक्ति: मोदी

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शानदार प्रदर्शन के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और इसे प्रदेश में हो रहे ‘अभूतपूर्व विकास’ को लेकर जनता के समर्थन की अभिव्यक्ति करार दिया. मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘निकाय चुनावों में शानदार विजय के लिए उत्तर प्रदेश भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों को बहुत-बहुत बधाई। यह सफलता योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे अभूतपूर्व विकास को लेकर जन-जन के समर्थन को अभिव्यक्त करती है.’’.
कर्नाटक के नतीजों में भाजपा के लिए संदेश, मोदी-शाह के करिश्मे के इतर क्षत्रपों को भी तैयार करना होगा
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को केंद्रीय नेताओं से इतर मजबूत क्षेत्रीय नेताओं को बड़ी भूमिका देने पर विचार करना पड़ सकता है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि राज्यों में मजबूत नेतृत्व प्रतिद्वंद्वियों का मुकाबला करने में सहायक होता है, खासकर विपक्षी दलों के पास भी मजबूत क्षेत्रीय नेता होने की स्थिति में। उन्होंने स्वीकार किया कि कर्नाटक में यह स्पष्ट रूप से गायब था.
![]() |
![]() |
![]() |