देश के चार हवाईअड्डों में बम ब्लास्ट की धमकी फर्जी निकली

सुरक्षा विभाग में उस समय हड़कंप मच गया, जब हवाईअड्डों पर बम लगाने के धमकी भरा ईमेल मिला। सीआईएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 26 अप्रैल को एक ईमेल मिला था जिसमें दावा किया गया था कि कोलकाता समेत देश के चार अलग-अलग हवाईअड्डों पर बम लगाए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि हवाईअड्डा परिसरों की जांच की गई। जांच के बाद पता चला कि धमकी मात्र अफवाह थी। बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के हवाई अड्डा खंड की पुलिस उपायुक्त ऐश्वर्या सागर ने बताया कि ईमेल मिलने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (एनएससीबीआईए) की सुरक्षा एजेंसियों ने खोज अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि व्यापक तलाशी अभियान चलाने के बाद सुरक्षाकर्मी इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि धमकी एक अफवाह थी।

Related Articles

Back to top button