राजधानी का तापमान 45 डिग्री के पार, सामान्य से 5 डिग्री अधिक

रायपुर. मानसून के आने से पहले छत्तीसगढ़ में मौसम भारी गर्म है. राजधानी रायपुर का अधिकतम तापमान फिर 45 डिग्री के पार चला गया है,जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है. वहीं मंगलवार को मुंगेली का पारा 47 डिग्री था. रायपुर,बिलासपुर व दुर्ग संभाग के कुछ हिस्सों में लगातार लू चल रही है. सुबह से शाम तक तेज धूप के साथ गर्म हवा चल रही है. घरों और दμतरों के भीतर उमस बनी हुई है. रात तक लोग गर्म हवा के थपेड़ों से बेचैन हैं. मुंगेली का पारा 47 डिग्री मंगलवार को प्रदेश में मुंगेली शहर सबसे गर्म था. वहां का अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम केंद्र ने अधिकतम तापमान रायपुर में 45.1, माना में 44.4, बिलासपुर में 44.4, पेण्ड्रारोड में 42.9,अंबिकापुर में 42, जगदलपुर में 36.6, दुर्ग में 43.6 और राजनांदगांव में 44.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया है. रात भी लगातार गर्म है.

Back to top button