छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव : भाजपा ने पंडरिया सीट से भावना बोहरा को मैदान में उतारा
रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को राज्य की एक विधानसभा सीट पंडरिया के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा की. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पंडरिया समेत 20 विधानसभा सीटों पर पहले चरण में सात नवंबर को मतदान होगा. राज्य की कुल 90 सीटों के लिए दो चरणों में सात नवंबर और 17 नवंबर को मतदान होगा. मतगणना तीन दिसंबर को होगी.
भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी ने 90 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची में कबीरधाम जिले की पंडरिया सीट के लिए उम्मीदवार की घोषणा की है. पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी ने कबीरधाम जिला पंचायत की सभापति और महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री सचिव भावना बोहरा को पंडरिया से चुनाव मैदान में उतारा है.
इसके साथ ही पार्टी ने 86 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. शेष चार सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है. इन सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा. राज्य में पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की शुरुआत 13 अक्टूबर से हुई है. कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव में 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी. भाजपा 15 सीटों पर सिमट गई थी. राज्य में जेसीसी (जे) और बसपा को क्रमश? पांच और दो सीटें मिली थी. कांग्रेस के मौजूदा विधायक 71 है. विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के सत्ताधारी दल कांग्रेस ने 30 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है.