
जगदलपुर: जेईई की परीक्षा देने के लिए रायगढ़ से अपने ननिहाल आए एक 17 वर्षीय नाबालिग के लापता होने से हड़कंप मच गया है। परीक्षा में मनमाफिक प्रदर्शन न होने से आहत छात्र ने अपने पिता और मामा को आत्महत्या करने की बात कहते हुए एक व्हाट्सएप संदेश भेजा है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम छात्र की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है।
जानकारी के अनुसार, रायगढ़ निवासी अंश श्रीवास्तव (17 वर्ष), पिता अमित श्रीवास्तव, लगभग 15 दिन पहले जेईई की परीक्षा देने के लिए जगदलपुर अपने ननिहाल आया था। शुक्रवार की सुबह 8 बजे परीक्षा में मनमाफिक प्रदर्शन न होने से आहत होकर वह अपनी स्कूटी लेकर घर से निकल गया। इसके बाद से उसका फोन लगातार बंद आ रहा है। नाबालिग अंश ने अपने पिता और मामा को व्हाट्सएप पर संदेश भेजकर आत्महत्या करने की बात कही।
संदेश मिलने के बाद परिजनों ने संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन बंद होने के कारण अंश से संपर्क नहीं हो सका। जब परिजनों ने नया पुल के पास उसकी स्कूटी देखी, तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नदी में छात्र की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। इस घटना से परिवार में गहरा सदमा है और वे अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं।



