इसरो के सबसे भारी रॉकेट एलवीएम-3 के जरिये 36 उपग्रहों के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू

बेगंलुरु. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सबसे भारी रॉकेट प्रक्षेपण यान मार्क-3 (एलवीएम-3) के जरिये श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से 36 ब्राडबैंड संचार उपग्रहों के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुक्रवार मध्यरात्रि के तुरंत बाद शुरू हो जाएगी.
इसरो ने यहां एक बयान में कहा कि ‘एलवीएम3-एम2/वनवेब इंडिया-1 मिशन’ का प्रक्षेपण 22-23 अक्टूबर की मध्यरात्रि को प्रस्तावित है.

गौरतलब है कि ‘वनवेब’ एक निजी उपग्रह संचार कंपनी है. भारती एंटरप्राइजेज वनवेब में एक प्रमुख निवेशक और शेयरधारक है.
बयान में कहा गया कि इस अभियान से एलवीएम-3 को वैश्विक वाणिज्यिक लॉन्च सेवा क्षेत्र में खास पहचान मिलेगी. अंतरिक्ष विभाग के तहत कार्य करने वाले केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम ‘न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड’ (एनएसआईएल) ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह एनएसआईएल के माध्यम से एलवीएम-3 के जरिये पहला वाणिज्यिक प्रक्षेपण है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगले साल की पहली छमाही में एलवीएम-3 द्वारा 36 वनवेब उपग्रहों को भेजा जाएगा.’’

Related Articles

Back to top button