
बेंगलुरु. शहर की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने कन्नड़ फिल्म अभिनेता उपेंद्र और उनकी पत्नी तथा अभिनेत्री प्रियंका उपेंद्र के मोबाइल फोन हैक कर लिए थे और व्हाट्सऐप पर खुद को उनकी जगह बता कर कई लोगों से धोखाधड़ी की थी. पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अभियुक्त विकास कुमार को बिहार के दशरथपुर गांव से गिरफ्तार कर बेंगलुरु लाया गया है.
घटना 15 सितम्बर की है, जब प्रियंका उपेंद्र ने ऑनलाइन कुछ सामान मंगाने के बाद अपने फोन पर एक संदिग्ध लिंक प्राप्त किया. इसे वास्तविक मानते हुए उन्होंने लिंक पर क्लिक किया, जिससे हैकरों को उनके व्हाट्सऐप खाते तक दूरस्थ (रिमोट) पहुंच मिल गई.
इसके बाद उनके संपर्कों को उनके नाम से संदेश भेजे गए, जिनमें तत्काल 55,000 रुपये की सहायता मांगी गई थी. इस धोखाधड़ी से अनजान कुछ परिचितों ने दिए गए खाते में पैसे भेज दिए. पैसे भेजने वालों में दंपती का बेटा भी शामिल है.
जब कुछ लोगों ने प्रियंका को फोन कर पुष्टि करनी चाही, तो कॉल काट दी गई. इससे संदेह हुआ. थोड़े ही समय में ठगों ने लगभग 1.5 लाख रुपये हड़प लिए. स्थिति का एहसास होने पर प्रियंका ने अपने पति और प्रबंधक को संपर्क किया, लेकिन तब तक उपेंद्र का फोन भी हैक हो चुका था. इसके बाद दंपती ने सदाशिवनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई.
शहर पुलिस और केंद्रीय साइबर अपराध शाखा ने संयुक्त जांच शुरू की और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर आरोपी का पता बिहार के दशरथपुर गांव में चला. जांच में सामने आया कि यह गांव साइबर अपराधों के लिए कुख्यात है, जहां 20 से 25 वर्ष की उम्र के कई युवक ऑनलाइन धोखाधड़ी में शामिल हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गांव में लगभग 150 युवक इस तरह के अपराधों में सक्रिय पाए गए. तकनीकी साक्ष्यों और निगरानी के आधार पर पुलिस ने विकास कुमार की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया. उसे पूछताछ के लिए बेंगलुरु लाया गया है और उसके सहयोगियों तथा पूरे नेटवर्क की तलाश जारी है.



