कर्नाटक में हार के बावजूद तटीय जिलों में भाजपा का दबदबा बरकरार

मंगलुरु/नयी दिल्ली. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हार के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों में 13 में से 11 सीट पर जीत हासिल कर तटीय क्षेत्र में अपना दबदबा बरकरार रखा है. कांग्रेस ने 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए शनिवार को हुई मतगणना में 128 सीट का आंकड़ा पार कर लिया है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, पार्टी 136 सीट जीतने की दिशा में बढ़ रही है.

टूट गया शिरहट्टी का दशकों पुराना दस्तूर, जीती भाजपा पर सरकार कांग्रेस की बनी
कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में इस बार सत्ता में क्रमिक बदलाव की 38 साल पुरानी परंपरा तो कायम रही लेकिन यहां के गडग जिले की शिरहट्टी विधानसभा में दशकों पुरानी वह परिपाटी टूट गयी जिसके तहत यहां की जनता जिस दल की जीत सुनिश्चित करती है, राज्य की सत्ता की बागडोर भी वही संभालता है.

मध्य कर्नाटक के इस सीट की सबसे बड़ी खासियत यह रही है कि इस क्षेत्र के मतदाता ‘चुनावी मिजाज’ भांपने में निपुण माने जाते हैं. कर्नाटक के इससे पहले के (2023) 12 विधानसभा चुनावों के नतीजे तो यही बताते हैं. हालांकि इस बार स्थिति उलट गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button