धोनी की CSK ने IPL के लिये नयी जर्सी का किया अनावरण
चेन्नई. चार बार की आईपीएल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को आईपीएल के 15वें सत्र के लिये अपनी नयी जर्सी का अनावरण किया. सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने एक वीडियो में नयी जर्सी को खोलकर दिखाया . इसमें कंधे पर ‘कैमॉफ्लाज’ डिजाइन बना हुआ है जबकि टीम के लोगो के साथ चार स्टार हैं .
पिछले साल भी भारतीय सेना के प्रति सम्मानस्वरूप सीएसके ने जर्सी पर यह डिजाइन बनाया था. चार स्टार के मायने आईपीएल के चार खिताब (2010, 2011, 2018 और 2021) हैं . शर्ट के बायें कोने पर सीएसके का दहाड़ते हुए शेर का लोगो है. नयी जर्सी में सीएसके के मुख्य प्रायोजक टीवीएस यूरोग्रिप का भी लोगो है .