ईडी ने धनशोधन मामले में झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल को किया गिरफ्तार

रांची. झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने खूंटी में मनरेगा निधि के कथित गबन और अन्य आरोपों से जुड़ी धनशोधन जांच में लगातार दो दिनों की पूछताछ के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की 2000-बैच की अधिकारी को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की प्रासंगिक धाराओं के तहत ईडी ने हिरासत में लिया.

सूत्रों ने दावा किया कि सिंघल जवाब देने में ‘‘टालमटोल’’ कर रही थीं जिसके चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया. निदेशालय उनकी हिरासत के लिये उन्हें यहां एक स्थानीय अदालत के समक्ष पेश करेगा. अधिकारी पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 40 मिनट पर रांची के हिनू इलाके में एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचीं. अधिकारी मंगलवार को ईडी के कार्यालय में करीब नौ घंटे तक मौजूद रहीं थीं और उनका बयान दर्ज किया गया था. ईडी ने नौकरशाह, उनके पति, उनसे जुड़ी संस्थाओं और अन्य के खिलाफ छह मई को झारखंड और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी. इस मामले में सात मई को चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार को गिरफ्तार किया गया था.

Related Articles

Back to top button