ईडी ने लिट्टे को ‘पुनर्जीवित’ करने का प्रयास करने वाले भारतीयों की संपत्तियां जब्त कीं

नयी दिल्ली. प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को कहा कि उसने श्रीलंका के प्रतिबंधित आतंकी संगठन लिट्टे को ”पुनर्जीवित” करने के प्रयासों के मद्देनजर मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी में संलिप्त चार भारतीय नागरिकों की 3.59 करोड़ रुपये कीमत की संपत्तियां जब्त की हैं. श्रीलंका ने सैन्य कार्रवाई कर वर्ष 2009 में आतंकी संगठन लिबरेशन टाइगर्स तमिल ईलम (लिट्टे) का खात्मा किया था.

तटरक्षक बल ने पिछले साल 18 मार्च को भारतीय जलक्षेत्र में एक श्रीलंकाई नौका को पकड़ा था, जिसमें 3,000 किलोग्राम हेरोइन के साथ ही हथियार और गोला बारूद बरामद किया था. ईडी इस मामले के सिलसिले में आरोपियों के खिलाफ जांच कर रही है.
ईडी ने एक बयान में कहा कि उसने धनशोधन रोकथाम अधिनियम के अंतर्गत आरोपियों सुरेश राज, सतकुनम, रमेश ए और सौंदरराजन की संपत्ति जब्त की है, जिसमें छह भूखंड, एक दर्जन वाहन, नकदी और बैंक में जमा राशि शामिल है. एजेंसी के मुताबिक, जांच में पाया गया कि श्रीलंकाई नौका से जब्त की गई हेरोइन की बिक्री से प्राप्त होने वाली रकम को लिट्टे को ”पुनर्जीवित” करने के लिए उपयोग किया जाना था.

Related Articles

Back to top button