हर भारतीय को नीरज चोपड़ा की उपलब्धि पर गर्व है
नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को पुरूषों के भालाफेंक में नंबर एक रैंंिकग हासिल करने पर बधाई देते हुए कहा कि हर भारतीय को उनकी उपलब्धि पर गर्व है। उन्होंने यह भी कहा कि चोपड़ा की कड़ी मेहनत और जुझारूपन से उन्हें यह सफलता हासिल करने में मदद मिली।
खरगे ने ट्वीट किया ,‘‘ नीरज चोपड़ा को पुरूषों के भालाफेंक में नंबर एक रैंंिकग हासिल करने पर बधाई । हर भारतीय को उनकी असाधारण उपलब्धि पर गर्व है । उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और कभी हार नहीं मानने वाले जज्बे से यह उपलब्धि हासिल की है । भविष्य के लिये शुभकामनायें ।’’
विश्व एथलेटिक्स द्वारा जारी ताजा रैंंिकग में चोपड़ा अपने कैरियर में पहली बार शीर्ष पर पहुंचे हैं । उनके 1455 अंक है और मौजूदा विश्व चैम्पियन एंडरसन पीटर्स से वह 22 अंक आगे हैं । तोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता याकूब वालेच तीसरे स्थान पर हैं ।