
-: आपका राशिफल :-
मेष:- अनैतिक कार्योँ से दूरी बनाए रखें. नौकरी में स्थिति सामान्य रहेगी. वाहन से परेशानी संभव है. व्यवसाय में जोखिम से बचें. यात्रा में कष्ट होगा.
वृषभ:- मनोत्साह बना रहेगा. नौकरी में मान सम्मान बढ़ेगा. आिर्थक स्थिति अनुकूल रहेगी. व्यवसाय में सामान्य लाभ होगा. परिवार में शांति बनाए रखें.
मिथुन:- राजनैतिक्षेत्र में सम्मान बढ़ेगा. चले आ रहे विवाद से मुक्ति मिलेगी. नाैकरी में वर्चस्व बना रहेगा. व्यवसाय में लाभ बढ़ेगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
कर्क:- मन अशांत रहेगा. नाैकरी में कार्य कुशलता बनाए रखें. नई योजना में पूंजी निवेश से बचें. व्यवसाय में लाभ कम होगा. यात्रा में सावधानी बरतें.
सिंह:- दिनचर्या अस्त व्यस्त रहेगी. पूर्वनियोजित कार्य में आंशिक सफलता मिलेगी. नौकरी में अधिकारी अनुकूल रहेंगे. व्यवसाय में यथेष्ट लाभ होगा.
कन्या:- योजना में सफलता से उत्साहित रहेंगे. उन्नति के नए मार्ग मिलेंगे. नाैकरी में उन्नति हो सकती है. व्यावसायिक लाभ व विस्तार से हर्ष होगा.
तुला:- अध्ययन में अरुचि रहेगी. स्वजनों से वाद विवाद संभव है. आर्थिक क्षेत्र में सावधानी बरतें. नाैकरी में स्थिति यथावत रहेगी. व्यवसाय में लाभ होगा.
वृश्चिक:- शुभ समाचर मिलेगा. नाैकरी में अनुकूल स्थानान्तरण के संकेत मिल सकते हैं. अर्थ प्राप्ति संभव है. व्यवसाय में लाभ होगा. घर में शांति रहेगी.
धनु:- मानसिक रुप से परेशान रहेंगे. बनते कार्य में निराशा होगी. व्यय की अधिकता रहेगी. व्यवसाय में मंदी रहेगी. जीवनसाथी का स्वास्थ्य नरम रहेगा.
मकर:- नाैकरी में दबदबा बना रहेगा. लोकप्रियता में वृद्धि होगी. संपत्ति में वृद्धि के अवसर मिलेंगे. व्यावसायिक लाभ व साख बढ़ेगी. परिवार में खुशी होगी.
कुंभ:- नाैकरी में प्रतिष्ठा बढ़ सकती है. कार्य विशेष में सफलता मिलेगी. सरकारी क्षेत्र से अर्थ प्राप्ति संभव है. व्यवसाय में लाभ होगा. मन प्रसन्न रहेगा.
मीन:- दिनमान प्रतिकूल रहेगा. कानूनी क्षेत्र में परेशानी होगी. नाैकरी में मान सम्मान बना रहेगा. व्यवसाय में लाभ होगा. संतान से निराशा होगी.
-: आज का पंचाग :-
विक्रमी संवत् 2082, 29 मार्गशीर्ष मास शक 1947, पाैष मास 06 प्रविष्टे, 28 जमादिउस्सानी हिज़री 1447, पाैष कृष्ण पक्ष अमावस्या 07.15 तक उपरांत पाैष शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, मूल नक्षत्र 25.21 तक उपरांत पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, गंड योग 16.16 तक उपरांत वृदि्ध योग, नाग करण 07.15 तक उपरांत किन्सतुघ्न करण, चन्द्रमा धनु राशि में दिन रात. शुभांक 7,8
-: आज जन्म लिए जातक का राशिफल :-
इस वर्ष भाग्य सहायक रहेगा. किसी राजनैतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति का अवसर मिलेगा. विकास योजनाओं में अनुकूल सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति सुदृढ़ रहेगी. विदेश यात्रा का अवसर मिल सकता है. जमीन जायदाद में वृदि्ध के अवसर मिलेंगे. रोजगारपरक परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. पुलिस, न्याय, नगरपािलका, आबकारी विभाग, खाद्य विभाग आदि क्षेत्रों में सेवारत जातकों को उन्नति के अवसर मिलेंगे. व्यावसायिक लाभ एवं विस्तार से उत्साहित रहेंगे. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.
-: व्रत त्यौहार :-
व्रत त्यौहार:- शनि अमावस्या, हेमन्तऋतु, सूर्यदक्षिणायने, दिक्षणगोले.
राहुकाल:- प्रात: 09.00 से 10.30 तक


