पारी के सूत्रधार की भूमिका से फारिग स्मिथ की नजरें टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने पर

टाउंसविल: आस्ट्रेलिया के लिये पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने से मुक्त होने के बाद स्टीव स्मिथ की नजरें इस साल अपने देश में होने वाले टी20 विश्व कप की टीम में जगह बनाने पर लगी है। स्मिथ ने टी20 क्रिकेट में अब तक पारी के सूत्रधार की भूमिका ही निभाई है , लेकिन जून में श्रीलंका दौरे पर टीम प्रबंधन ने उन्हें इससे मुक्त करके खुलकर खेलने की छूट दी ।

स्मिथ ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि अच्छा खेलने पर टीम में मेरी जगह पक्की है । पिछले कई साल से मैं ‘मिस्टर फिक्स इट’ की जिम्मेदारी निभा रहा था लेकिन अब उससे मुक्त हो गया हूं ।’’ उन्होंने कहा कि अब वह बिना किसी हिचकिचाहट के अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकते हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘ श्रीलंका दौरे पर मुझे लगा कि अधिक आजादी के साथ स्वाभाविक खेल दिखा सकता हूं । अगर पहली गेंद पर छक्का भी मारना चाहूं तो मार सकता हूं ।’’ टी20 विश्व कप 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक आस्ट्रेलिया में खेला जायेगा ।

Back to top button

[poll id="2"]

This will close in 60 seconds