गहलोत पिता तुल्य, उनकी बातों को अन्यथा नहीं लेता: पायलट

जयपुर. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उनके पितातुल्य हैं और वह उनकी किसी बात को अन्यथा नहीं लेते हैं. गहलोत के हालिया बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने टोंक में संवाददाताओं से कहा, ‘ आज से पहले भी मुख्यमंत्री जी ने मेरे बारे में कुछ कह दिया था.. मुझे कुछ नाकारा, निकम्मा ऐसी बहुत सारी बातें बोल दी थीं.. लेकिन अशोक गहलोत जी अनुभवी हैं, बुजुर्ग हैं और पिता तुल्य है तो वो कभी कुछ बोल देते है तो मैं उसे अन्यथा नहीं लेता.’

उल्लेखनीय है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा था कि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने अपने बयान से साबित कर दिया है कि वे 2020 में उनकी सरकार गिराने (के प्रयास) में मुख्य किरदार थे, और सचिन पायलट के साथ मिले हुए थे.’’ गहलोत ने कहा, ‘अब आप शेखावत जो सचिन पायलट जी का नाम ले रहे हो कि उन्होंने चूक कर दी, तो और साबित हो गया, ठप्पा लगा दिया आपने, खुद ने कि आप उनके साथ मिले हुए थे.’ उन्होंने कहा,’ अगर वे पायलट मध्य प्रदेश (के विधायकों) जैसा फैसला लेते तो राजस्थान के 13 जिलों के लोग प्यासे नहीं होते. पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) पर काम चालू हो चुका होता.’

हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने धैर्य की बात करते हुए पायलट का नाम लिया था. इसका जिक्र करते हुए पायलट ने कहा, ‘अब अगर मेरे धैर्य की प्रशंसा राहुल गांधी जैसे नेता करते हैं या उसको पसंद करते हैं तो मुझको लगता है कि अब आगे कुछ रहा नहीं बोलने के लिये.’ उन्होंने कहा कि उनका सारा ध्यान इस बात पर है कि राज्य में कैसे दोबारा कांग्रेस पार्टी की सरकार बने. इसको लेकर वह तथा कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता लगातार बात कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव के लिये लगभग डेढ़ साल है और अगर पार्टी तथा सरकार मिलकर काम करेंगे तो मुझे पूरा विश्वास है कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बना पाएंगे. पायलट ने कहा, ‘ मेरा तो एक मात्र लक्ष्य यह है कि कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता रहे. चुनाव में जिन लोगों ने पार्टी के लिये सब कुछ किया उसको हम कैसे भुला सकते हैं?’

भाजपा नेताओं ने पायलट को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सोमवार को कहा कि जन समर्थन वाले पायलट, मुख्यमंत्री गहलोत की आंखों में चुभ रहे हैं. राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया और उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत के बयान पर कटाक्ष करते हुए उन पर निशाना साधा.

भाजपा नेता ने संवाददाताओं से कहा, ‘सचिन पायलट के पास जनता का समर्थन है जबकि जबकि गहलोत और धारीवाल समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं में दम नहीं है. यही कारण है कि वह पायलट मुख्यमंत्री गहलोत की नजरों में कांटे की तरह चुभ रहे हैं और जिसे गहलोत निकालकर फेंकना चाहते हैं ताकि वह निरंकुश राज सकें.’ उधर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पायलट के धैर्य की सराहना की. उन्होंने भरतपुर में संवाददाताओं से कहा,’राजस्थान के मुख्यमंत्री और उनके मंत्री अपमान की राजनीति की हदों को पार कर रहे हैं. मैं धन्यवाद देना चाहूंगा सचिन पायलट के धैर्य को, जिन्हें कभी निकम्मा कहा गया तो कभी षडयंत्रकारी कहा गया.’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके बावजूद वह ‘नीलकंठ’ बने हुए हैं. जब नीलकंठ जहर उगलता है तो भूचाल आता है. कांग्रेस की राजनीति में कब भूचाल आ जाए पता नहीं.’ उन्होंने कहा कि यह सचिन पायलट यदि सरकार गिराने के षडयंत्र के प्रमुख किरदार थे तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने से राज्य सरकार को किसने रोका है. जब से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सचिन पायलट के धैर्य की प्रशंसा की है तब से मुख्यमंत्री गहलोत कुछ ज्यादा ही बेचैन हैं. उन्होंने कहा कि गहलोत अंतर्द्वंद में सिर्फ एक ही काम में लगे हैं कि अपनी कुर्सी कैसे बचाई जाए.

Related Articles

Back to top button