राज्यपाल रमेन डेका ने अस्पताल पहुंचकर मंत्री रामविचार नेताम का जाना हाल-चाल
रायपुर. छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने आज शाम राजधानी रायपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कृषि मंत्री रामविचार नेताम का हाल-चाल जाना. उन्होंने मंत्री नेताम की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. गौरतलब है कि मंत्री रामविचार नेताम कवर्धा में गतदिवस आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रायपुर लौट रहे थे. इसी दौरान बेमेतरा जिले के जेवरा के पास सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे जिसका ईलाज राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में चल रही है.
क्रमांक-4110/ओम
राज्यपाल डेका ने नक्सली हिंसा में घायल जवानों को ईलाज के लिए आर्थिक सहायता दी
राज्यपाल रमेन डेका ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए नक्सली हिंसा में घायल हुए कांकेर जिले के जिला रिजर्व फोर्स के दो जवानों खिलेश्वर गावड़े और हिरामन यादव को बेहतर ईलाज के लिए 25-25 हजार रूपए की आर्थिक सहायता. प्रदान की यह राशि राज्यपाल ने अपने स्वेच्छानुदान मद से प्रदान की है. इसके अलावा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर संचालनालय सैनिक कल्याण बोर्ड को 2 लाख रूपए की राशि भी स्वेच्छानुदान मद से प्रदान की है. उन्होंने आम जनता से भी 7 दिसम्बर को मनाए जाने वाले सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए अधिक से अधिक राशि देने की अपील की.