मैक्सवेल और डुप्लेसी के अर्धशतक, आरसीबी ने मुंबई इंडियन्स को 200 रन का लक्ष्य दिया

मुंबई. ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान फाफ डुप्लेसी के तेजतर्रार अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ छह विकेट पर 199 रन बनाए.

मैक्सवेल (33 गेंद में 68 रन, आठ चौके, चार छक्के) और डुप्लेसी (41 गेंद में 65 रन, पांच चौके, तीन छक्के) ने तीसरे विकेट के लिए 62 गेंद में 120 रन की साझेदारी की जिससे टीम खराब शुरुआत से उबरकर मजबूत स्कोर तक पहुंचने में सफल रही. इन दोनों के अलावा दिनेश कार्तिक (30) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button