हरियाणा के कांग्रेस विधायक लौटे, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माकन की जीत पर जताया भरोसा

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बृहस्पतिवार को भरोसा जताया कि हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की पर्याप्त संख्या होने के कारण पार्टी के उम्मीदवार अजय माकन राज्यसभा चुनाव जीतेंगे. बघेल बृहस्पतिवार को चार्टर विमान से चंडीगढ़ के लिए रवाना होने से पहले स्वामी विवेकानंद विमानतल में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. हरियाणा में राज्यसभा चुनाव के लिए पार्टी ने बघेल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. उच्च सदन के चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान होगा.

कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने बताया कि राज्यसभा चुनाव में ‘क्रॉस वोंिटग’ की आशंका के कारण दो जून की शाम से यहां एक रिसॉर्ट में ठहरे हरियाणा के कांग्रेस के विधायक भी बृहस्पतिवार को एक अन्य विमान से दिल्ली लौट गए. बघेल ने कहा, ”हम पूरी तरह आश्वस्त हैं. आंकड़े हमारे साथ हैं. निश्चित रूप से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अजय माकन जी की जीत होगी.” यह पूछे जाने पर कि हरियाणा से पार्टी के दो विधायक रायपुर नहीं पहुंचे हैं, तो मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ वे सब हमारे साथ हैं.’’ हरियाणा में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के 27 विधायक दो जून की शाम विशेष विमान से रायपुर पहुंचे थे. उन्हें नवा रायपुर के एक रिसॉर्ट में ठहराया गया था. बाद में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र ंिसह हुड्डा समेत दो और विधायक भी यहां पहुंचे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी माकन भी विधायकों से मिलने रायपुर आए थे.

Related Articles

Back to top button