गांधी, पटेल के सपनों का भारत बनाने के लिए आठ साल में किए ईमानदार प्रयास : मोदी

राजकोट (गुजरात). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पिछले आठ वर्षों में उनकी सरकार ने महात्मा गांधी और सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने के लिए ईमानदार प्रयास किया. उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान सरकार ने हमेशा गरीबों की गरिमा की रक्षा के लिए काम किया. प्रधानमंत्री के रूप में 26 मई को आठ साल पूरा करने वाले मोदी ने कहा कि उन्होंने इन वर्षों में देश की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे लोगों का सिर शर्म से झुक जाए. मोदी गुजरात के राजकोट जिले के अटकोट में 200 बिस्तरों वाले मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने आठ साल में अपनी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मैंने पिछले आठ वर्षों में राष्ट्र की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी है. मैंने न तो इसकी अनुमति दी है और न ही व्यक्तिगत रूप से ऐसा कोई काम किया है, जिससे आपका या भारत के किसी भी व्यक्ति का सिर शर्म से झुक जाए. पिछले आठ वर्षों में हमने महात्मा गांधी और सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने के लिये ईमानदार प्रयास किया है.’’ मोदी ने कहा, ‘‘महात्मा गांधी ऐसा भारत चाहते थे जिसमें गरीब, दलित, आदिवासी और महिलाएं सशक्त हों, जहां स्वच्छता और स्वास्थ्य जीवन का हिस्सा हो, जहां अर्थव्यवस्था स्वदेशी समाधान पर आधारित हो.’’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पिछले आठ वर्षों में, तीन करोड़ से अधिक परिवारों को पक्का मकान प्रदान किए गए. दस करोड़ परिवारों को खुले में शौच (शौचालय निर्माण के माध्यम से) की समस्या से, नौ करोड़ महिलाओं को (एलपीजी कनेक्शन प्रदान करके) धुएं के प्रतिकूल प्रभाव से बचाया गया.’’

Related Articles

Back to top button