
नयी दिल्ली/ढाका. भारत ने बुधवार को बांग्लादेश के उच्चायुक्त रियाज हमीदुल्ला को तलब करके ढाका स्थित भारतीय मिशन के आसपास सुरक्षा संबंधी समस्या उत्पन्न करने की कुछ चरमपंथी तत्वों की साजिश को लेकर विरोध दर्ज कराया. नयी दिल्ली ने बांग्लादेश में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की और स्वतंत्र, निष्पक्ष व विश्वसनीय संसदीय चुनाव कराने की अपनी मांग को दोहराया. चुनाव 12 फरवरी को होने हैं.
मामले से परिचित लोगों के अनुसार, हामिदुल्ला को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया और उन्हें एक औपचारिक राजनयिक नोटिस सौंपा गया. उन्होंने बताया कि कुछ चरमपंथी तत्वों द्वारा ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग के आसपास विरोध प्रदर्शन करने की योजना की घोषणा के बाद भारत ने यह कार्रवाई की है.
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में यह भी कहा कि ”बांग्लादेश में हाल की कुछ घटनाओं को लेकर चरमपंथी तत्वों द्वारा गढ़ी जा रही झूठी कहानी को भारत पूरी तरह खारिज करता है.” हमीदुल्ला को तलब किए जाने के तुरंत बाद विदेश मंत्रालय ने कहा, ”यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अंतरिम सरकार ने न तो इन घटनाओं की गहन जांच की है और न ही इनके संबंध में भारत के साथ कोई ठोस सबूत साझा किए हैं.” विदेश मंत्रालय ने कहा कि उच्चायुक्त हमीदुल्ला को बांग्लादेश में बिगड़ते सुरक्षा माहौल को लेकर भारत की गंभीर चिंताओं से अवगत कराया गया.
मंत्रालय ने कहा, ”खासतौर पर उनका (हमीदुल्ला का) ध्यान कुछ चरमपंथी तत्वों की गतिविधियों की ओर दिलाया गया, जिन्होंने ढाका स्थित भारतीय मिशन के आसपास विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है.” मंत्रालय ने कहा कि भारत अंतरिम सरकार से अपेक्षा करता है कि वह अपने कूटनीतिक दायित्वों के अनुरूप बांग्लादेश में स्थित मिशनों और कार्यालयों की सुरक्षा सुनिश्चित करे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि नयी दिल्ली बांग्लादेश में शांति और स्थिरता के पक्ष में है.
मंत्रालय ने कहा, ”भारत के बांग्लादेश के लोगों के साथ घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं, जिनकी जड़ें मुक्ति संग्राम से जुड़ी हैं और जिन्हें विभिन्न विकासात्मक तथा लोगों के बीच परस्पर संपर्क के जरिए और मजबूत किया गया है.” मंत्रालय ने कहा, ”हम बांग्लादेश में शांति और स्थिरता के पक्षधर हैं और लगातार स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी और विश्वसनीय चुनावों की मांग करते रहे हैं, जो शांतिपूर्ण माहौल में कराए जाएं.” बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने तीन दिन पहले ढाका में भारतीय राजदूत प्रणय वर्मा को तलब किया और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा भारतीय धरती से दिए गए ‘भड़काऊ’ बयानों पर चिंता व्यक्त की. भारत ने स्पष्ट किया कि उसने कभी भी अपनी धरती का इस्तेमाल बांग्लादेश के हितों के प्रतिकूल गतिविधियों के लिए नहीं होने दिया है.
सुरक्षा स्थिति के कारण भारत ने बांग्लादेश की राजधानी में वीजा आवेदन केंद्र बंद किया
बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित भारतीय वीजा आवेदन केंद्र (आईवीएसी) ने मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए बुधवार को अपना कार्यालय बंद कर दिया. ढाका के जमुना फ्यूचर पार्क (जेएफपी) में स्थित आईवीएसी राजधानी में सभी भारतीय वीजा सेवाओं के लिए मुख्य एवं एकीकृत केंद्र है.
आईवीएसी ने एक बयान में कहा, “मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि आईवीएसी जेएफपी ढाका आज अपराह्न दो बजे बंद कर दिया जाएगा.” आईवीएसी ने कहा कि बुधवार को आवेदन जमा करने के लिए निर्धारित ‘अपॉइंटमेंट स्लॉट’ वाले सभी आवेदकों के ‘अपॉइंटमेंट’ बाद की तारीख के लिए पुर्निनर्धारित किए जाएंगे.



