जापानी कारोबारी माएजावा संग चंद्रमा की उड़ान भरने वालों में भारतीय अभिनेता देव जोशी भी शामिल

तोक्यो. जापान के अरबपति युसाकु माएजावा के साथ स्पेसएक्स अंतरिक्ष यान के जरिए चंद्रमा के लिए उड़ान भरने वाले आठ अन्य लोगों में ‘बालवीर’ धारावाहिक में काम करने वाले भारतीय अभिनेता देव जोशी और कोरियाई पॉप स्टार टी.ओÞ पी भी शामिल होंगे. माएजावा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

जापानी कारोबारी ने 2018 में अंतरिक्ष यान की सभी सीट खरीदकर चंद्र यात्रा की योजना बनाई थी. उन्होंने मार्च 2021 में दुनिया भर से आवेदन लेना शुरू किया था. उन्होंने पिछले साल भी सोयुज रूसी अंतरिक्ष यान के जरिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की 12 दिवसीय यात्रा की थी. इसके बाद यह उनकी दूसरी अंतरिक्ष यात्रा होगी.

माएजावा ने ट्वीट के जरिए बताया कि उनकी ‘डियरमून’ परियोजना के लिए चुने गए आठ लोगों में ‘बालवीर’ के अभिनेता जोशी भी शामिल होंगे. उनके साथ टी.ओÞ पी भी उड़ान भरेंगे, जिन्होंने के (कोरियाई)-पॉप समूह ‘बिग बैंग’ के लिए प्रमुख रैपर के रूप में करियर की शुरुआत की थी. इनके अलावा अमेरिकी डीजे स्टीव आओकी, फिल्म निर्माता ब्रेंडन हॉल और यूट्यूबर टिम डोड भी टीम में शामिल हैं. ब्रेंडन और टिम डोड भी अमेरिकी हैं. ब्रिटिश फोटोग्राफर करीम इलिया, चेक गणराज्य के कलाकार येमी एडी और आयरलैंड के फोटोग्राफर रियानोन एडम भी टीम में शामिल होंगे. अमेरिकी ओलंपिक खिलाड़ी कैटिलिन फैंिरगटन और जापानी नृतक मियू को विकल्प के रूप में चुना गया था.

Related Articles

Back to top button