चेन्नई ने गुजरात को हराकर जीता खिताब, पांचवीं बार बने चैंपियन

जडेजा ने आखिरी दो गेंद पर 10 रन बनाए

अहमदाबाद . आईपीएल 2023 के फाइनल में डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से था। यह मैच रविवार को ही खेला जाना था। हालांकि, बारिश की वजह से 28 मई का दिन धुल गया। अब यह मैच रिजर्व-डे यानी आज खेला गया। सोमवार को चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। इसके बाद बारिश के कराण डकवर्थ लुईस नियम से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। इसे आखिरी गेंद पर सीएसके ने हासिल कर लिया।

चेन्नई सुपरकिंग्स पांचवीं बार बने चैंपियन बना है। इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने वर्ष 2010, 2011, 2018 एवं 2021 में भी आईपीएल खिताब जीता था।

Related Articles

Back to top button