यह योजना का हिस्सा नहीं था लेकिन नियमों के तहत था: हरमनप्रीत ने रनआउट विवाद पर कहा

सिलहट. महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में चार्ली डीन को रन आउट करना भारतीय टीम की योजनाओं का हिस्सा नहीं था, लेकिन यह खेल के नियमों के तहत था. भारतीय आॅलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्ली डीन को गेंद फेंकने से पहले क्रीज से बाहर निकल जाने पर रन आउट कर दिया था. इस तरह से रन आउट करना वैध माना जाता है लेकिन इसे खेल भावना नहीं माना जाता.

महिला एशिया कप से पहले हरमनप्रीत ने दीप्ति का समर्थन करते हुए कहा कि अब इस विवाद को पीछे छोड़ने का समय है. उन्होंने कहा, ‘‘हम पिछले कुछ मैचों से इन बातों पर ध्यान दे रहे थे. वह क्रीज से काफी आगे निकल जा रही थी और अनुचित लाभ उठा रही थी, यह दीप्ति की जागरूकता थी (कि उसने रन आउट किया.).’’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘यह योजना का हिस्सा नहीं था लेकिन हर कोई वहां मैच जीतने के लिए खेल रहा था. जब भी आप मैदान पर होते हैं तो आप किसी भी कीमत पर जीतना चाहते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस तरह से आउट करना नियमों के तहत था. हमें इसे पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होगा.’’ महिला एशिया कप के अपने पहले मैच में शनिवार को भारत का सामना श्रीलंका से होगा.

Related Articles

Back to top button