जयशंकर ने हंगरी के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

नयी दिल्ली. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को हंगरी के अपने समकक्ष पीटर जिजार्तो के साथ द्विपक्षीय संबंध, यूक्रेन संघर्ष, हंगरी में भारतीय मेडिकल छात्रों के दाखिले सहित विविध मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की तथा बहु स्तरीय मंचों पर सहयोग मजबूत बनाने पर सहमति जतायी . जिजार्तो 26 और 27 मई की दो दिवसीय भारत यात्रा पर कल शाम नयी दिल्ली पहुंचे.

दोनों पक्षों की बैठक के बाद जयशंकर ने आज ट्वीट किया, ‘‘ हंगरी के विदेश मंत्री पीटर जिजार्तो के साथ गर्मजोशी से चर्चा हुई . आॅपरेशन गंगा अभियान के लिये हंगरी के समर्थन की सराहना की . ’गौरतलब है कि यूक्रेन के खिलाफ रूस का सैन्य अभियान शुरू होने के बाद इस युद्धग्रस्त पूर्वी यूरोपीय देश से छात्रों सहित भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिये आॅपरेशन गंगा अभियान चलाया गया था . यूक्रेन में हवाई मार्ग बंद होने के कारण वहां से पोलैंड, हंगरी, रोमानिया जैसे देशों से होते हुए भारतीयों को स्वदेश लाया गया था .

Related Articles

Back to top button