जम्मू-कश्मीर: BSF ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, टिफिन बॉक्स में भरे थे विस्फोटक

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कानाचक इलाके में सोमवार की देर रात साढ़े 11 बजे के करीब ड्रोन की गतिविधि देखी गई. इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने फायर कर दिया. वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे इलाके में देर रात तक सर्चिंग अभियान चलाया गया. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मंगलवार को जम्मू जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन जैसी वस्तु की आवाज सुनकर कुछ देर के लिए गोलीबारी की. आवाज से संदेह हुआ कि एक ड्रोन इधर-उधर उड़ रहा है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि अखनूर इलाके में करीब 800 मीटर की ऊंचाई से कुछ आवाज सुनकर सतर्क जवानों ने गोलियां चलाईं. सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.

सीमा सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर हर जगह ड्रोन का खतरा है, लेकिन सीमा पार से किसी भी नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बल सतर्क है. उन्होंने कहा कि सीमा पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना और बीएसएफ का पूरी तरह से पहरा है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ड्रोन से जुड़े पेलोड को नीचे लाया गया. पेलोड में बच्चों के टिफिन बॉक्स के अंदर 3 चुंबकीय आईईडी पैक किए गए थे, जिसमें अलग-अलग समय के लिए टाइमर सेट किया गया था. IED को निष्क्रिय कर दिया गया है.  बताया जा रहा है कि ये ड्रोन कानाचक सीमा पार से आया था. बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से इन दिनों ड्रोन की गतिविधियां बढ़ गई हैं.

Related Articles

Back to top button