जशपुर: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को लिया चपेट में, युवक-युवती मौत…
जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक-युवती को रौंद दिया. इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला कांसाबेल थाना क्षेत्र है.
जानकारी के अनुसार दोकड़ा-फरसाबहार मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गई थी. इस दौरान विपरीत दिशा से आ रही बाइक को चपेट में ले लिया था. इस हादसे की सूचना मिलते ही दोकड़ा पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई. पुलिस दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. हालांकि दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.