कीनिया की जेपटम ने पेरिस मैराथन में महिलाओं का रिकॉर्ड तोड़ा
पेरिस. कीनिया की ज्यूदिथ जेपटम ने रविवार को यहां पेरिस मैराथन में रिकॉर्ड तोड़ा जबकि इथियोपिया के देसो जेलमिसा ने पुरूष रेस जीती. जेपटम ने दो डिग्री सेल्सियस के ठंडे हालात में 42.2 किलोमीर (26.2 मील) की रेस दो घंटे 19 मिनट और 48 सेकेंड में पूरी की और अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने साथ ही कीनिया की पुरिटो रियोनोरिपो का 2017 में बनाये गये कोर्स रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ा जो दो घंटे 20 मिनट 55 सेकेंड का था. इथियोपिया की फांतू जिम्मा दूसरे और जेपटम की हमवतन बेसू साडो तीसरे स्थान पर रहीं. पुरूषों की मैराथन में जेलमिसा ने हमवतन और 2021 शिकागो मैराथन के विजेता सेफू टूरा को पीछे छोड़ते हुए दो घंटे पांच मिनट और सात सेकेंड में रेस पूरी की. फ्रांस के मोरहाद अमदोनी ने तीसरा स्थान हासिल किया.