केरल: कोयिलैंडी एटीएम नकदी लूट का मामला सुलझा, तीन लोग पकड़े गए
कोझीकोड: पुलिस ने सोमवार को कोयिलैंडी में एटीएम में रुपये ‘अपलोड’ किए जाने के लिए ले जाए जा रहे धन की लूट के संबंध में दर्ज मामले को सुलझाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और शिकायतकर्ता तथा एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में ले लिया है।
शिकायत के अनुसार, रुपये ले जाए जा रहे वाहन में एक व्यक्ति की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका गया और फिर उसे उसी वाहन में बांध दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने वाहन लूट लिया था। यह मामला दो दिन पहले दर्ज किया गया था।
कोयिलैंडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि लूट का यह पूरा मामला शिकायतकर्ता सहित तीन लोगों के एक गिरोह द्वारा किया गया एक नाटक था। अधिकारी ने बताया कि गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शिकायतकर्ता और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है।
पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता के बयान में विरोधाभास हैं, जिसमें यह दावा भी शामिल है कि दो नकाबपोश व्यक्तियों ने हमला किया था। पुलिस ने बताया कि उसके बयान में विरोधाभास होने के कारण जांच के दौरान सच्चाई सामने आ गयी और मामला सुलझा लिया गया है।