दिव्यांग विभाग गठित करने वाला पहला राज्य बना महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री शिंदे

मुंबई. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिव्यांग व्यक्तियों के कल्याण के लिए 1,143 करोड़ रुपये के आवंटन के साथ एक अलग दिव्यांग विभाग के गठन की घोषणा की है. शिंदे ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र ऐसा विभाग बनाने वाला पहला राज्य बन गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने नए विभाग के लिए 2,063 पद सृजित किए हैं जो हितधारकों के विचारों को ध्यान में रखते हुए दिव्यांग व्यक्तियों के कल्याण के लिए नीतियां तैयार करेंगे.’’ राज्य मंत्रिमंडल ने दिव्यांग विभाग की स्थापना के निर्णय को 29 नवंबर को मंजूरी दी थी.

Back to top button

[poll id="2"]

This will close in 60 seconds