सुकमा में मारे गए नक्सलियों के खिलाफ 34 से अधिक घटनाओं में शामिल होने का आरोप: पुलिस

रायपुर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सोमवार को हुई मुठभेड़ को लेकर माओवादियों द्वारा सवाल उठाने के बाद पुलिस ने कहा है कि मारे गए दोनों नक्सली क्षेत्र में सक्रिय थे और उनपर 34 से अधिक नक्सली घटनाओं में शामिल होने का आरोप है.

सुंदरराज ने कहा कि उनके द्वारा प्रेस विज्ञप्ति माओवादियों के दोहरे चरित्र को भी उजागर करता है, जिन्होंने बस्तर क्षेत्र के 17 सौ से अधिक निर्दोष नागरिकों को बर्बर तरीके से मार डाला है.

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की पुलिस ने सोमवार को बताया था कि जिले के भेजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दंतेशपुरम गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों मड़कम एर्रा और पोडियम भीमे को मार गिराया है.

 

Back to top button