मार्वल अभिनेता जेरेमी रेनर भारत में, अलवर में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने की फोटो पोस्ट की
नयी दिल्ली. मार्वल के अभिनेता जेरेमी रेनर भारत में हैं. रेनर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करके अपने भारतीय प्रशंसकों को राजस्थान में होने की जानकारी दी. इस तस्वीर में वह बच्चों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं. रेनर को मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स में ंिक्लट बार्टन उर्फ हॉकआई का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है. 51 वर्षीय अभिनेता ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा कर बताया कि वह अलवर में हैं.
उन्होंने तस्वीर के साथ शीर्षक लिखा, ‘‘इस ग्रह के लोगों और स्थानों को खोजना, सीखना और उनसे प्रेरित होना जीवन के लिए कितनी बड़ा आशीष है.’’ हालांकि यह फिलहाल साफ नहीं है कि रेनर भारत की निजी यात्रा पर आए हैं या व्यवसायिक यात्रा पर. यह भी पता नहीं है कि क्या यह उनकी भारत की पहली यात्रा है. अभिनेता तीन दिन पहले दिल्ली में थे. उन्होंने शहर के एक होटल में प्लेट में रखी मिठाइयों का वीडियो साझा किया.