मोदी सरकार की वर्षगांठ: देश भर में गरीबों तक पहुंचने के लिये भाजपा चलाएगी जनसंपर्क अभियान

नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र और राज्य सरकारों के सभी मंत्री और निर्वाचित प्रतिनिधि (नरेंद्र) मोदी सरकार की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर व्यापक जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लेंगे, जिसमें गरीबों के कल्याण और सुशासन की प्राथमिकताओं पर जोर दिया जाएगा.भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण ंिसह ने यहां पार्टी के मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ”विश्वसनीय, लोकप्रिय, निर्णायक, बलिदानी और तपस्वी नेता” बताया और कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है. उन्होंने कहा कि भाजपा 30 मई से एक पखवाड़े तक मोदी सरकार की आठवीं वर्षगांठ मनाएगी.

ंिसह ने कहा, ”पार्टी 30 मई से 14 जून तक देशभर में सेवा, सुशासन और गरीबों के कल्याण विषय पर जनसंपर्क अभियान चलाएगी क्योंकि ये सभी चीजें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की प्राथमिकता रही हैं.” उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक 75 घंटे का जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी केंद्रीय मंत्री, भाजपा नीत राज्य सरकारों के मंत्री एवं निर्वाचित प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और गांवों का दौरा करेंगे.

Related Articles

Back to top button