
मुंबई. मुंबई में एक सिने अभिनेता के 14 वर्षीय बेटे ने ट्यूशन जाने को लेकर हुई बहस के बाद कांदिवली स्थित एक ऊंची इमारत से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि लोकप्रिय गुजराती और हिंदी धारावाहिकों में काम कर चुके अभिनेता यहां एक आवासीय परिसर में 51 वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट में रहते हैं और यह घटना बुधवार की शाम छह बजे इसी स्थान पर हुई.
अधिकारी ने बताया, ”बुधवार को नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को उसकी मां ने ट्यूशन के लिए जाने को कहा, लेकिन उसका ट्यूशन जाने का मन नहीं था, जिसके कारण दोनों में बहस हो गई. लड़का शाम छह बजे घर से निकला, दो मंजिल नीचे उतरा और फिर कूदकर आत्महत्या कर ली. उसकी मां को एक निवासी ने घटना के बारे में बताया. हम पता लगा रहे हैं कि उसने किस मंजिल से छलांग लगाई.” कांदिवली थाने के अधिकारी ने बताया, ”अभी तक किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं है. दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है.”