नड्डा ने ओडिशा की बीजद सरकार पर निशाना साधा

फूलबाणी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने ओडिशा में नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजू जनता दल (बीजद) सरकार पर बुधवार को निशाना साधा और उस पर राज्य के लोगों को एक प्रमुख केंद्रीय स्वास्थ्य योजना से वंचित रखने और महिलाओं की सुरक्षा पर ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया.

कंधमाल जिले के तुमुदीबांधा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने लोगों से यह सुनिश्चित करने का आ’’ान किया कि 2024 में राज्य में भाजपा की सरकार बने, जब ओडिशा में विधानसभा चुनाव होने हैं. उन्होंने कहा, ‘‘जहां देशभर के लोगों को ‘आयुष्मान भारत योजना’ के माध्यम से पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलता है, वहीं ओडिशा के नागरिकों को इस विशेषाधिकार से वंचित रखा जाता है … यह किस तरह की सरकार है और इसे कौन चला रहा है?’’ नड्डा ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की हाल में की गई उस टिप्पणी पर भी आपत्ति जताई कि ओडिशा पर राष्ट्रीय दलों का ध्यान नहीं है.

केंद्र द्वारा आईआईएम-संबलपुर, आईआईएसईआर-बेरहामपुर और भुवनेश्वर में एक कौशल विकास केंद्र स्थापित करने का हवाला देते हुए, नड्डा ने कहा कि पटनायक ने पांच साल पहले उड़िया विश्वविद्यालय का वादा किया था. उन्होंने कहा, ‘‘नवीन बाबू, विश्वविद्यालय कहां है.’’

भाजपा प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार, ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं लगभग दोगुनी हो गई हैं, और यह ‘‘शर्मनाक है कि मानव तस्करी ने खतरनाक रूप धारण कर लिया है.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ओडिशा में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, और राज्य में आदिवासियों और दलितों के खिलाफ भी बहुत अत्याचार हो रहा है. इसके अलावा ओडिशा में पुलिस पर आपराधिक हमले भी सबसे ज्यादा हैं.’’

Related Articles

Back to top button