केवल मोदी की ‘जैकेट’ मशहूर है और वह इसे दिन में चार बार बदलते हैं : खरगे

यूसीसी, एनआरसी में समाज को बांटने की क्षमता, कर्नाटक के लोग भाजपा का प्रस्ताव खारिज करेंगे: चिदंबरम

कलबुर्गी/नयी दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि केवल उनकी ‘‘जैकेट’’ ही मशहूर है और वह दिन में चार बार इसे बदलते हैं.. कलबुर्गी जिले से ताल्लुक रखने वाले खरगे ने भारत की आजादी में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ‘‘योगदान’’ का मुद्दा उठाते हुए दावा किया कि जब कांग्रेसी अपने प्राणों की आहुति दे रहे थे, तब आरएसएस के नेता सरकारी पद पाने में व्यस्त थे..

यूसीसी, एनआरसी में समाज को बांटने की क्षमता, कर्नाटक के लोग भाजपा का प्रस्ताव खारिज करेंगे: चिदंबरम

‘बजरंग दल विवाद’ के बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने रविवार को कहा कि कर्नाटक चुनाव से संबंधित उनकी पार्टी के घोषणा-पत्र में यह कतई नहीं कहा गया है कि राज्य में उनकी पार्टी की सरकार बनने की स्थिति में संगठन (बजरंग दल) पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा, लेकिन नफरत फैलाने वाले सभी संगठनों के खिलाफ कानून के दायरे में ‘निर्णायक कार्रवाई’ किए जाने का वादा जरूर किया गया है.. चिदंबरम ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा की जा रही आलोचनाओं को लेकर उस पर पलटवार करते हुए बजरंग दल की तुलना ‘बजरंगबली’ से किए जाने पर सवाल भी उठाया और पूछा कि इस ‘जादुई परिवर्तन’ की व्याख्या कैसे की जा सकती है..

Related Articles

Back to top button