
दोहा. उस्मान डेम्बेले और ऐताना बोनमाटी को फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फ़ीफ़ा के पुरस्कारों में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में 2025 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. इन दोनों खिलाडि़यों ने इससे पहले बैलोन डीओर का प्रतिष्ठित पुरस्कार भी जीता था. डेम्बेले ने पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) को उसके पहले चैंपियंस लीग खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई. बोनमाटी ने इस वर्ष स्पेन और बार्सिलोना की तरफ से शानदार खेल दिखाया था.
फीफा पुरस्कारों के लिए दुनिया भर के राष्ट्रीय टीम के कप्तान, कोच, मीडिया और प्रशंसक मतदान करते हैं. यूरोप के दो कोच को सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया. इनमें महिला वर्ग में सरीना विगमैन शामिल हैं जिन्होंने इंग्लैंड को लगातार दूसरी बार महिला यूरो खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पुरुष वर्ग में यह पुरस्कार लुई एनरिक को मिला जिन्होंने पीएसजी को चैंपियंस लीग और फ्रांसीसी लीग का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.



