PM Modi: पीएम मोदी ने स्पेनिश राष्ट्रपति के साथ टाटा प्लांट का किया उद्घाटन, बोले- विमानन हब बन रहा भारत
वडोदरा में C295 विमान असेंबली प्लांट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज के साथ मिलकर वडोदरा में C295 विमान के फाइनल असेंबली लाइन प्लांट का उद्घाटन किया। यह ‘मेक इन इंडिया’ अभियान के तहत विमानन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल है।
#WATCH | Vadodara, Gujarat: On the inauguration of TATA Aircraft Complex for manufacturing C-295 aircraft, PM Narendra Modi says, "This is my friend Pedro Sanchez's first visit to India. From today, we are giving a new direction to India and Spain's partnership. We are… pic.twitter.com/T6gr8uAElt
— ANI (@ANI) October 28, 2024
प्रधानमंत्री ने रतन टाटा को किया याद
प्रधानमंत्री ने इस दौरान देश के दिग्गज उद्योगपति रहे रतन टाटा को भी याद किया। उन्होंने कहा कि ‘हाल ही में हमने देश के महान सपूत रतन टाटा जी को खो दिया। अगर आज वो हमारे बीच होते तो उन्हें खुशी होती, लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी, वो खुश होगी। ये सी-295 विमान फैक्ट्री नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाती है। जब मैं गुजरात का सीएम था, तब वडोदरा में ट्रेन के कोच बनाने के लिए फैक्ट्री लगाने का फैसला लिया गया था। रिकॉर्ड समय में फैक्ट्री को उत्पादन के लिए तैयार भी कर दिया गया। आज हम उस फैक्ट्री में बने मेट्रो कोच दूसरे देशों को निर्यात कर रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि भविष्य में इस फैक्ट्री में बने विमान भी दूसरे देशों को निर्यात किए जाएंगे।’
भारत और स्पेन के रिश्तों में नई दिशा
सांचेज की यह भारत यात्रा 18 वर्षों में किसी स्पेनिश राष्ट्रपति की पहली यात्रा है। इस दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने की उम्मीद है।
रोजगार और तकनीकी विकास का अवसर
स्पेन के राष्ट्रपति ने प्लांट के उद्घाटन के बाद कहा कि इससे कई नौकरियां पैदा होंगी और उच्च तकनीक में प्रशिक्षित इंजीनियर्स तैयार होंगे। उन्होंने भारत और स्पेन के बीच सांस्कृतिक और औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देने की बात की।
मोदी का विमानन क्षेत्र में भारत के विकास का विश्वास
पीएम मोदी ने कहा कि भारत को विमानन हब बनाने की दिशा में काम हो रहा है और इस प्लांट का उद्घाटन नई कार्य संस्कृति को दर्शाता है। उन्होंने रतन टाटा को याद करते हुए उनके योगदान को सराहा और भविष्य में इस प्लांट से बने विमानों के निर्यात की उम्मीद जताई।