पीएम मोदी 11 अप्रैल को यूपी और मध्य प्रदेश के दौरे पर; 3,880 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की देंगे सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। सबसे पहले वे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे और सुबह 11 बजे के करीब 3,880 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम जाएंगे और शाम को वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

वाराणसी में पीएम मोदी

प्रधानमंत्री वाराणसी में सड़क, बिजली, शिक्षा, जल और पर्यटन से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसमें वाराणसी रिंग रोड और सारनाथ के बीच सड़क पुल, भिखारीपुर और मंडुआडीह चौराहों पर फ्लाईओवर और वाराणसी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर NH-31 के नीचे 980 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली सुरंग शामिल है।
विद्युत के क्षेत्र में पीएम मोदी 1,045 करोड़ रुपये की लागत से जौनपुर, चंदौली और गाजीपुर जिलों में दो 400 केवी और एक 220 केवी ट्रांसमिशन सबस्टेशन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा 775 करोड़ रुपये की लागत से वाराणसी शहर की विद्युत प्रणाली को मजबूत करने वाली कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। सुरक्षाकर्मियों के लिए सुविधाएं बढ़ाते हुए पुलिस लाइन में ट्रांजिट हॉस्टल और रामनगर पीएसी कैंपस में नई बैरकों का उद्घाटन करेंगे।

वहीं प्रधानमंत्री शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए पिंडरा में सरकारी पॉलीटेक्निक कॉलेज, बारकी गांव में सरदार वल्लभभाई पटेल कॉलेज, 356 ग्रामीण पुस्तकालय, 100 आंगनवाड़ी केंद्र, और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 77 प्राथमिक स्कूलों के जीर्णोद्धार की शुरुआत करेंगे। साथ ही चोलापुर में कस्तूरबा गांधी स्कूल के लिए नई इमारत और उदय प्रताप कॉलेज में फ्लडलाइट्स व दर्शक दीर्घा के साथ सिंथेटिक हॉकी टर्फ और शिवपुर में एक मिनी स्टेडियम का शिलान्यास भी करेंगे।

प्रधानमंत्री गंगा किनारे स्थित सामने घाट और शास्त्री घाट के पुनर्विकास, जल जीवन मिशन के तहत 130 ग्रामीण पेयजल योजनाओं (345 करोड़ रुपये) और वाराणसी के छह नगर वार्डों के सुधार कार्यों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी एमएसएमई यूनिटी मॉल, मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना, भेलूपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में 1 मेगावाट सोलर प्लांट, 40 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन और विभिन्न पार्कों की सुंदरता बढ़ाने वाली परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।

इसके अलावा प्रधानमंत्री स्थानीय उत्पादों को पहचान दिलाने के लिए बनारस की प्रसिद्ध वस्तुओं जैसे तबला, पेंटिंग, ठंडई और तिरंगा बर्फी को GI सर्टिफिकेट भी प्रदान करेंगे। साथ ही, 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड और उत्तर प्रदेश के दूध उत्पादकों को बनास डेयरी से जुड़े 105 करोड़ रुपये के बोनस की राशि भी ट्रांसफर करेंगे।

मध्य प्रदेश में पीएम मोदी

पीएम मोदी 11 अप्रैल को दोपहर करीब 3:15 बजे मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के ईसागढ़ पहुंचेंगे और गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। शाम 4:15 बजे वे आनंदपुर धाम में एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और वहां की जनता को संबोधित करेंगे। आनंदपुर धाम एक आध्यात्मिक और सेवा केंद्र है जो 315 हेक्टेयर में फैला हुआ है। यहां 500 से अधिक गायों की आधुनिक गौशाला है और कृषि कार्य किए जाते हैं।-(PIB)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button