भिलाई में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने संचालक को किया गिरफ्तार
भिलाई: पुलिस ने देह व्यापार का पर्दाफाश किया है। यह देह व्यापार सूर्या माल में स्थित स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था। पुलिस ने जब स्पा सेंटर में छापा पारा तो वहां कई लोग संदिग्ध हालत में पाए गए। साथ ही पुलिस मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि देह व्यापार में संलिप्त महिलाएं पश्चिम बंगाल और असम की है। फिलहाल पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। भिलाई पुलिस इस मामले का दोपहर में राजफाश करेगी।