हरियाणा में वोट चोरी संबंधी राहुल गांधी का दावा ‘निराधार’, देश को बदनाम करने की कोशिश: भाजपा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं: सैनी

नयी दिल्ली/चंडीग­ढ़. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर वोट चोरी संबंधी राहुल गांधी के दावों को बुधवार को ”झूठा और निराधार” बताते हुए खारिज कर दिया और कांग्रेस नेता पर अपनी नाकामियों को छिपाने तथा देश के लोकतंत्र को बदनाम करने के लिए निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाने का आरोप लगाया.

भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने गांधी पर ‘जेन जेड’ को भड़काने का प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि ऐसे प्रयास कभी सफल नहीं होंगे, क्योंकि भारत के युवा इतने समझदार हैं कि वे ऐसे उकसावे में नहीं आएंगे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि पिछले साल हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में 25 लाख फर्जी मतों के जरिये चुनाव ”चोरी” किया गया. गांधी के इस दावे के कुछ घंटे बाद भाजपा की यह प्रतिक्रिया सामने आई.

गांधी ने कहा, ”मैं जो कह रहा हूं वह सौ फीसदी सच है. एक पूरे राज्य (के चुनाव) को चुरा लिया गया.” रीजीजू ने गांधी के आरोपों को ”निराधार और झूठा” बताते हुए खारिज कर दिया और कहा कि वह हरियाणा चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं और निर्वाचन आयोग का अपमान कर रहे हैं, जबकि उनकी पार्टी के सहयोगियों ने कहा है कि कांग्रेस अपने स्वयं के कारणों से चुनाव हारी है.

उन्होंने यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”हरियाणा चुनावों के दौरान उनकी वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा ने कहा था कि कांग्रेस जीत नहीं पाएगी, क्योंकि हरियाणा कांग्रेस के नेता चाहते थे कि पार्टी हार जाए.” रीजीजू ने दावा किया, ”तीन दिन पहले कांग्रेस के एक पूर्व नेता ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और कहा कि कांग्रेस हरियाणा चुनाव इसलिए हारी, क्योंकि उसके नेता काम नहीं कर रहे थे और पार्टी की हार सुनिश्चित करने में लगे हुए थे.” उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने भी कहा था कि पार्टी में जमीनी स्तर पर कोई समन्वय नहीं है.

रीजीजू ने गांधी के आरोपों को ”निरर्थक और अतार्किक” करार देते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए बार-बार वोट चोरी का दावा कर रहे हैं और अब जनता का ध्यान भटकाने के लिए हरियाणा चुनाव में अनियमितताओं के ”निराधार” दावे कर रहे हैं.

भाजपा नेता ने कहा, ”बिहार में मतदान होने वाला है और वह हरियाणा की कहानी बता रहे हैं. इससे स्पष्ट है कि बिहार में (कांग्रेस के लिए) कुछ नहीं बचा है. इसीलिए वह जनता का ध्यान भटकाने के लिए हरियाणा का मुद्दा लेकर आए हैं.” केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस के विपरीत, अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं की कड़ी मेहनत के कारण चुनाव जीतती है.

उन्होंने कहा, ”चुनाव के समय वह विदेश चले जाते हैं. संसद सत्र के दौरान राहुल गांधी चुपचाप कंबोडिया और थाईलैंड चले जाते हैं. जब बिहार में चुनाव प्रचार चल रहा था, तब वह कोलंबिया चले गए.” उन्होंने कहा, ”यह व्यक्ति (राहुल) विदेश जाकर हमारे देश, व्यवस्था, न्यायपालिका, लोकतांत्रिक संस्थाओं का अपमान करते हैं. जब वह लोगों के पास नहीं जाते और विदेश यात्रा करते रहते हैं, तो वह चुनाव हार जाते हैं.” उन्होंने कहा, ”राहुल गांधी कड़ी मेहनत नहीं कर सकते और लोगों के पास नहीं जा सकते. वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो लोगों के साथ रह सकें.” रीजीजू ने कहा कि यदि मतदान या मतदाता सूची में कोई अनियमितता है तो निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई जानी चाहिए या अदालत का दरवाजा खटखटाया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा, ”लेकिन उन्हें निर्वाचन आयोग के समक्ष कोई अपील दायर करने या अदालत का दरवाजा खटखटाने की जरूरत नहीं है. वह (गांधी) सिर्फ एक संवाददाता सम्मेलन बुलाएंगे, किसी और द्वारा बनाई गई प्रस्तुति को सामने रखेंगे और भाग जाएंगे.” उन्होंने पूछा, ”क्या लोकतंत्र इस तरह से काम करेगा?” भाजपा नेता ने गांधी पर देश और इसकी लोकतांत्रिक प्रणाली को बदनाम करने के लिए ”भारत विरोधी” ताकतों के साथ मिलकर ”खेल खेलने” और ”जेन जेड को उकसाने” का भी आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, ”वह ‘जेन जेड’ की बात करते हैं. लेकिन हमारे देश के लोग समझदार हैं. युवा पी­ढ़ी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी के साथ मजबूती से खड़ी है.” ‘जेन जेड’ उस पी­ढ़ी को कहा जाता है जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई है. यह वह युवा वर्ग है जो तकनीक, इंटरनेट और सोशल मीडिया के साथ बड़ा हुआ है.

रीजीजू ने कहा कि लोग ”मोदी के साथ मजबूती से खड़े हैं”, क्योंकि उनके नेतृत्व में भारत सबसे तेजी से ब­ढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है, जिसकी विकास दर सात प्रतिशत से अधिक है, जबकि दुनिया के अन्य हिस्सों की अर्थव्यवस्थाएं मंदी से गुजर रही हैं. उन्होंने कहा, ”हमारी युवा पी­ढ़ी मोदी जी के साथ खड़ी है. उन्हें भटकाने के लिए राहुल गांधी जो खेल खेल रहे हैं और भारत विरोधी ताकतों के साथ मिलकर साजिश रच रहे हैं, वह कभी कामयाब नहीं होगी.”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं: सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन पर अपने झूठ से देश को गुमराह करने का आरोप लगाया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गांधी ने ”वोट चोरी” के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए बुधवार को हरियाणा की मतदाता सूची से जुड़े आंकड़े सामने रखे और दावा किया कि पिछले साल अक्टूबर में हुए राज्य विधानसभा चुनाव को 25 लाख फर्जी मतों के जरिये चोरी किया गया था. गांधी ने निर्वाचन आयोग पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया. सैनी ने हालांकि गांधी के आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. गांधी के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते.

सैनी ने पंचकूला में पत्रकारों से कहा, ”लेकिन राहुल गांधी देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस ने हमेशा देश को पीछे धकेलने का काम किया है.” उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इसके ”युवराज” के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. उन्होंने कहा, ”आज मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. जब समय आएगा तो मैं निश्चित रूप से बोलूंगा, क्योंकि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है.” सैनी ने कहा, ”वे (कांग्रेस) झूठ बोलकर देश को गुमराह कर रहे हैं. ऐसे झूठ फैलाकर लोग आपके साथ नहीं आएंगे.” उन्होंने कहा, ”आप (राहुल गांधी) झूठ बोल रहे हैं. आपकी चार पीढि.यों ने देश पर राज किया. यदि चार पीढि.यों के शासन के बाद भी कांग्रेस और राहुल गांधी बाबा झूठ बोलते हैं, तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button