राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

नयी दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के इस सत्र में अपने आखिरी मैच में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया ।
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए मिला 188 रन का लक्ष्य
चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में मंगलवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर आठ विकेट पर 187 रन बनाये. चेन्नई के लिए आयुष म्हात्रे ने 43 जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रन का योगदान दिया. राजस्थान रॉयल्स के लिए युद्धवीर सिंह चरक और आकाश मधवाल ने तीन-तीन विकेट चटकाये.