हांगकांग में रोमन कैथोलिक कार्डिनल, तीन अन्य को किया गया गिरफ्तार

हांगकांग. हांगकांग के अधिकारियों ने चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए विदेशी ताकतों से मिलीभगत के संदेह में एक रोमन कैथोलिक कार्डिनल, एक गायक और दो अन्य को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. ब्रिटेन के मानवाधिकार समूह ‘हांगकांग वॉच’ ने कहा कि कार्डिनल जोसेफ जेन, गायक डेनिस हो, वकील मार्गरेट एनजी और एक अन्य व्यक्ति हुई पो-क्यूंग को हांगकांग की राष्ट्रीय सुरक्षा पुलिस ने हिरासत में लिया. ‘कार्डिनल’ कैथोलिक चर्च के पादरियों का एक वरिष्ठ सदस्य होता है.

समूह ने कहा कि ये गिरफ्तारी 612 मानवीय राहत कोष के ट्रस्टियों के रूप में उनकी भूमिकाओं को लेकर की गई है. इन कोष के जरिये 2019 के लोकतंत्र समर्थक विरोध प्रदर्शनों में भाग लेने वाले लोगों को कानूनी सहायता प्रदान की गई थी. वेटिकन ने इन कथित गिरफ्तारी के संबंध में पूछे जाने पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

Related Articles

Back to top button