‘रूसी जासूस’ व्हेल नार्वे की जलसीमा में मृत मिली
हेलसिंकी. पहली बार रूसी जलक्षेत्र के पास नॉर्वे में उपकरण के साथ देखी गई ”ह्वाल्डिमिर” नामक सफेद बेलुगा व्हेल मृत पाई गई है. उसके बारे में अफवाह थी कि वह रूस की जासूस हो सकती है. नॉर्वे के सरकारी प्रसारक एनआरके ने बताया कि व्हेल का शव शनिवार को दक्षिणी नॉर्वे के रिसाविका खाड़ी में मछली पकड़ रहे पिता और पुत्र को बहता दिखा.
इस व्हेल का नाम नार्वेयाई भाषा के शब्द ‘ह्वाल’ और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के प्रथम नाम व्लादिमीर को मिलाकर रखा गया था. इस व्हेल के शव को क्रेन की मदद से पानी से बाहर निकाला गया और निकटवर्ती बंदरगाह पर ले जाया गया, जहां विशेषज्ञ इसका परीक्षण करेंगे. समुद्री जीवविज्ञानी सेबेस्टियन स्ट्रैंड ने एनआरके को कहा, ”दुर्भाग्य से, हमने ह्वाल्डिमिर के शव को समुद्र में बहते हुए पाया. उसकी मौत हो गई है, लेकिन यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि मौत का कारण क्या है.” उन्होंने कहा कि उसके शरीर पर कोई बड़ी बाहरी चोट नहीं दिखाई दे रही थी.