भारत के धर्म, जाति, भाषा के आधार पर टुकड़े-टुकड़े बनाने वाले संघ परिवार के लोग हैं: अय्यर

नयी दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने बुधवार को आरोप लगाया कि भारत को टुकड़े-टुकड़े बनाने वाले संघ परिवार के लोग हैं. उन्होंने यह भी कहा कि राष्ट्रीय संघ सेवक संघ के लोगों के ‘बुरे काम’ के खिलाफ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली गई है.
अय्यर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘धर्म,जाति, भाषा और संस्कृति के आधार पर भारत के टुकड़े-टुकड़े बनाने वाले संघ परिवार के लोग हैं. उनका जो बुरा काम है उसके खिलाफ यह यात्रा चलाई जा रही है.’’ उनका कहना था, ‘‘हम महसूस करते हैं कि भारत को तोड़ने का बहुत प्रयास हो रहा है. इसके खिलाफ हम सबको लड़ना है. आपको (मीडिया) भी लड़ना है और हमें भी लÞड़ना है. यह यात्रा इसका प्रकटीकरण है. यात्रा खत्म होने के बाद हम राजनीति की बात करेंगे.’’