धर्म परिवर्तन के बाद SC/ST को नहीं मिलना चाहिए आरक्षण का लाभ : विहिप

जयपुर. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने ईसाई धर्म अपनाने वाले अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) हिन्दुओं को पहले मिल रहे आरक्षण का लाभ धर्मपरिवर्तन के बाद ना मिले यह सुनिश्चित करने की मांग बुधवार को केन्द्र सरकार से की है. विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने कहा कि जो लोग धर्मांतरण के बाद ईसाई बन गए हैं, वे अब भी दस्तावेजों में अपने हिंदू नाम और क्रेडेंशियल का उपयोग कर रहे हैं और एससी/एसटी की श्रेणी में आरक्षण का लाभ प्राप्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह बंद होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि विहिप आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर जन जागरूकता अभियान चलाएगी. विहिप के प्रवक्ता ने कहा, “केंद्र सरकार को एक योजना बनानी चाहिए और यह सुनिश्चित करने के लिए एक सर्वेक्षण करना चाहिए कि एससी/एसटी समुदाय के जिन लोगों ने ईसाई धर्म अपना लिया है, उन्हें एससी/एसटी श्रेणी के तहत आरक्षण का लाभ ना मिले.’’ विहिप के स्थानीय प्रवक्ता प्रभात शर्मा ने कहा कि ऐसे कई मामले हैं जहां एससी/एसटी समुदाय के लोगों ने ईसाई धर्म अपनाया लिया है लेकिन दस्तावेजों में नाम और अन्य क्रेडेंशियल नहीं बदले और उसके आधार पर उन्हें आरक्षण का लाभ मिल रहा है जो गलत है और इसे रोका जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button