शीतल देवी विश्व की नंबर एक पैरा तीरंदाज बनीं
नयी दिल्ली. पैरा एशियाई खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली शीतल देवी मंगलवार को जारी पैरा विश्व तीरंदाजी रैंकिंग के महिला कंपाउंड ओपन वर्ग में दो स्थान के सुधार के साथ शीर्ष तीरंदाज बन गयीं. हाल ही में संपन्न पैरा एशियाई चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले राकेश कुमार भी दो स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे पायदान पर पहुंच गये. इस रैंकिंग में बैंकॉक एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पैरा तीरंदाज सरिता को सबसे अधिक फायदा हुआ. वह सात स्थान ऊपर चढ़कर विश्व रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंच गयी.