छत्तीसगढ़ से शुक्ला और रंजन राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

रायपुर. छत्तीसगढ़ में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन शुक्रवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए. विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी. शर्मा ने बताया, ”उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापस लेने की समय सीमा आज दोपहर समाप्त हो गई, अन्य प्रत्याशी नहीं होने के कारण दोनों उम्मीदवारों को निर्विरोध चुन लिया गया.” उन्होंने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत रंजन ने स्वयं उपस्थित होकर तथा राजीव शुक्ला की ओर से उनके भाई ने उनका निर्वाचन प्रमाण-पत्र प्राप्त किया.

छत्तीसगढ़ के पांच राज्यसभा सदस्यों में से दो छाया वर्मा (कांग्रेस) और रामविचार नेताम (भाजपा) का कार्यकाल इस महीने समाप्त हो रहा है. राज्य के तीन अन्य राज्यसभा सदस्य कांग्रेस से केटीएस तुलसी और फूलोदेवी नेताम तथा भाजपा से सरोज पांडेय हैं.
उत्तर प्रदेश के रहने वाले व पत्रकारिता से राजनीति में आए 63 वर्षीय शुक्ला इससे पहले तीन बार राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. रंजन बिहार से पूर्व लोकसभा सांसद हैं.

रंजन के निर्विरोध चुन लिए जाने बाद अब राज्य से तीन महिला राज्यसभा सदस्य हो गई हैं. छत्तीसगढ के 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 71 विधायक हैं जबकि भाजपा के 14, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) तीन और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के दो विधायक हैं. राज्य के मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने राज्य विधानसभा में अपनी कम ताकत को देखते हुए अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था.

Back to top button