मरणोपरांत रिलीज हुआ सिद्धू मूसेवाला का गीत ‘एसवाईएल’

नयी दिल्ली. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लगभग एक महीने बाद उनका एक गीत ”एसवाईएल” यूट्यूब और संगीत की अन्य स्ट्रींिमग मंचों पर जारी किया गया . मई में गोली मार कर उनकी हत्या किये जाने से पहले उन्होंने यह गीत लिखा और उसे कंपोज किया था . यह गाना संगीत निर्माता एमएक्सआरसीआई ने शुक्रवार को जारी किया . रिलीजÞ के बाद से गीत को विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर 2.3 करोड़ से अधिक बार देखा गया है और इसे 31 लाख लोगों ने पंसद किया है.

गीत का शीर्षक सतलुज-यमुना ंिलक (एसवाईएल) नहर को संर्दिभत करता है, जो कई दशकों से पंजाब और हरियाणा के बीच विवाद का विषय रहा है. उल्लेखनीय है कि पंजाब रावी-ब्यास नदी के पानी के अपने हिस्से के पुनर्मूल्यांकन की मांग कर रहा है, जबकि हरियाणा अपना हिस्सा पाने के लिए नहर को पूरा करने की मांग कर रहा है. मूसेवाला का वास्तविक नाम शुभदीप ंिसह सिद्धू था, जिनकी पिछले महीने पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

Back to top button